करदाताओं को दी सरकार ने राहत, आ चुकी है ये बड़ी खुशखबरी, इन लोगों को मिलेगा फायदा
जैसा कि आप सब जानते ही हैं की नया साल शुरू हो चुका है। और इस नए साल के साथ विभिन्न नई चीजें भी अब हमारे सामने आएंगी। और इन्ही में आता है हमारा सालाना बजट जो साल में एक बार हमारे आर्थिक वर्ष के शुरुआत में हम आम नागरिकों की जानकारी के लिए सरकार द्वारा बताया जाता है और कई सारे महत्वपूर्ण नीर्णय और जानकारी दी जाती है। ये बजट हम सब के लिए काफ़ी जरूरी होता है और चाहे अमीर हो या गरीब हर कोई इस पर अपनी नजर टिकाए रहता है और अपनी ओर से हर कोई किसी ना किसी चीज की उम्मीद लगाए बैठा होता है।
और जैसा कि हम सब जानते हैं कि इस साल सब की उम्मीद टैक्स में छूट की है। तो इसी से जुड़ा एक बड़ा तोहफा सरकार ने बजट से पहले ही दे दिया है। जी हां, आपने बिलकुल सही सुना और इसकी जानकारी भी सामने आ चुकी है। तो बात ये है कि सरकार ने ये छूट उन बुजुर्ग सेवा निवृत लोगों को दी है जो अब अपने अपने काम से रिटायर हो गए हैं और अब अपनी जिंदगी के आखिरी चारण में हैं।
तो सरकार ने उनके लिए एक खुश खनती जाहिर करते हुए ये जानकार दी है कि अब से 75 साल से अधिक के बुजुर्ग लोगों को जिनकी इनकम का सोर्स पेंशन या बैंक का बाज है उनको टैक्स रिटर्न नहीं भरना पड़ेगा। और ऐसा निर्णय इस लिए लिया गया क्योंकि टैक्स भरने के इस समय के दौरान सारी भागा दौड़ी करने में सभी बुजुर्गों को काफी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ता था, तो इसी परेशानी का हल निकालते हुए सरकार ने ये निर्णय लिया और इन सब के इनकम टैक्स रिटर्न में इनको छूट दे दी है।