दोस्तों इन दिनों sbi के सभी ग्राहकों की ओर से एक बड़ी शिकायत आ रही है और इन सब का कहना है कि इन सभी के अकाउंट से बिना इनकी जानकारी के बैंक द्वारा 147 रूपए काट लिए गए हैं और इनमें से अधिकतर ऐसे लोग हैं जिनके लिए एक एक पाई की कीमत है। और इसी से जुड़ा बैंक का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने जानकारी दी है की क्यों सभी के अकाउंट से ये राशि काटी जा रही है।
दर असल ये अकाउंट उन सभी बैंक ग्राहकों के खाते से काटी जा रही है जिनके पास अपना खुद का एक डेबिट कार्ड है और इससे ही जुड़ा एक सीधा साधा कारण है कि ये 147 रुपए सभी ग्राहकों के खाते से डेबिट कार्ड मेंटेनेंस के रूप में कटे हैं। ये एक ऐसा चार्ज है जो बैंक हर साल में एक बार अपने सभी डेबिट कार्ड वाले ग्राहकों से लेती है।
जब ग्राहकों को इस चीज से जुड़ी अधिक परेशानी सामने आने लगी और वो सब इसकी जानकारी लेने के लिए अधिक मात्रा में बैंक आने लगे तो बैंक ने खुद ही सामने आ कर इस बात की पुष्टि करनी पड़ी की आखिर ये पैसे किस बात के बैंक की ओर से काटे गए हैं।
तब जा कर के लोगों को ये संतोष हुआ और समझ आया की आखिर ये पैसे किस चीज के कटे हैं। तो अगर आप भी एक sbi ग्राहक हैं और अभी तक चिंतित थे की आखिर पैसे किस बात के काटे गए हैं तो अब चिंता मुक्त हो जाइए क्योंकि ये पैसे एक वाजिब कारण से कटे हैं।