दोस्तों आज की हमारी युवा पीढ़ी में एक चीज है कि इसे घूमना काफी पसंद है। आज कल का समय सोशल मीडिया का समय है। आज का युवा अपना अधिकतर समय सोशल मीडिया पर ही बिताता हुआ नजर आता है। और ऐसे में वो अपने सोशल मीडिया पर कई सारे प्रकार की वीडियो भी देख लेता है। और इन सभी वीडियो में किसी के घूमते हुए वीडियो भी शामिल होती है।
अब ऐसी वीडियो देखने के बाद हमारे देश की इस युवा पीढ़ी को भी घूमने और किसी नई जगह जाने का और वहां के रोमांच को महसूस करने की इच्छा होती है। तो ऐसे में वो कहीं घूमना चाहता है। और ऐसे में कई बार लोगों की कई प्रकार की समस्या भी आती है जहां हमको दिखता है कि अधिकतर समय उनकी समस्या ये होती है की इनको समझ ही नहीं आता की आखिर ये घूमने के लिए जाएं तो जाएं कहां।
अगर आपको भी ये समस्या है तो आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं उस व्यक्ति के बारे में जिसने गंगा विलास क्रूज का निर्माण कर के हमारे देश के हजारों लोगों को घूमने के रोमांच को एक अलग स्तर पर ले जाने का जिम्मा उठाया है। इनका नाम है राज सिंह जो एक लग्जरी ट्रैवल कंपनी के मालिक हैं।
और उन्होंने गंगा विलास नाम की ये क्रूज बनाई है। ये क्रूज वाराणसी से निकलकर पुरे 51 दिनों के अपने सफर को पूर्ण करते हुए डिब्रूगढ़ तक पहुंचेगा। इस सफर के लिए आपको 20 से 25 लाख रुपये खर्च करने होंगे। ये काफी सुहाना अनुभव है।