बॉलीवुड(Bollywood) के हीरो नंबर 1 यानी गोविंदा ने अपने डांस से लोगों का खूब मनोरंजन किया. बॉलीवुड में शायद ही कोई दूसरा ऐसा अभिनेता होगा जो गोविंदा के एक्सप्रेशंस की तरह हाव-भाव और अलग-अलग अंदाज में अभिनय कर सकता हो। 80 और 90 के दशक में गोविंदा (Govinda) ने कई सुपरहिट फिल्में दी.
बॉलीवुड(Bollywood)अभिनेता गोविंदा ने बताई काम न मिलने की वजह
गोविंदा इन हिंदी सिनेमा में देखा जाए तो उन्होंने तीन दशक तक हिंदी सिनेमा पर राज किया और करीब 165 फिल्मों में काम किया। एक इंटरव्यू में गोविंदा (Govinda Signed 70 Movies) ने कहा था- एक वक्त था जब मैंने एक साथ 70 फिल्में साइन की थीं। जिनमें से 8 से 10 फिल्में बंद हो गई और गोविंदा को तारीखों की कमी के कारण चार-पांच फिल्में छोड़नी पड़ीं। बहुत कम लोग जानते होंगे कि गोविंदा (Govinda Singing Career) न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता और डांसर हैं बल्कि एक बेहतरीन सिंगर भी हैं.
बॉलीवुड के राजा बाबू ने भी कई बार इस हुनर का परिचय दिया है। गोविंदा ने आंखें, हसीना मान जाएगी, शोला और शबनम जैसी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाया। साल 2013 में गोविंदा का म्यूजिक एल्बम गोरी तेरे नैना रिलीज हुआ था। इस एल्बम के सभी गानों को फैंस ने खूब पसंद किया था. फिल्म खुद्दार की शूटिंग के दौरान गोविंदा की कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जब इस बात का पता फिल्म के क्रू को चला तो उन्होंने शूटिंग कैंसिल कर दी।
हालांकि डॉक्टर को दिखाने के बाद गोविंदा आधी रात को सेट पर पहुंचे और अपना सीन भी पूरा किया. इस बात का उदाहरण आज भी दिया जाता है। खुद्दार रिलीज डेट साल 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी नजर आई थी। साल 1987 में गोविंदा ने सुनीता से गुपचुप तरीके से शादी कर ली। उस दौरान उनके करियर का ग्राफ ऊपर जा रहा था। गोविंदा (Govinda Wedding) को इस बात की चिंता सता रही थी कि अगर यह बात सामने आ गई तो उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो जाएंगी।
गोविंदा का सबसे बड़ा दोष उनकी शिथिलता है, जिसके लिए उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा शूटिंग के लिए काफी देर से पहुंचते थे, जिससे फिल्म के बाकी कलाकारों को इंतजार करना पड़ता था और वह काफी नाराज हो जाते थे. इस वजह से फिल्ममेकर गोविंदा से भी खफा थे। गोविंदा को उनकी शिथिलता का सामना करना पड़ा और उनके करियर का ग्राफ गिरने लगा। गोविंदा की एक और बड़ी गलती डेविड धवन से लड़ाई है। डेविड धवन से गोविंदा के झगड़े के बाद डेविड ने गोविंदा को काम देना बंद कर दिया था। एक समय था जब गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी थीं, लेकिन इन दोनों की अनबन के बाद गोविंदा का करियर ग्राफ नीचे की ओर गिरने लगा।