EntertainmentIndiaLatest NewsTrending

इस वजह से मुकेश अंबानी को जाना पड़ा जेल! आपको हैरान कर देगी कहानी

आज हम बात कर रहे हैं मुकेश अंबानी की जिदंगी एक अनोखे किस्से कि जिसे उन्होंने खुद ही साझा किया था। दर असल मुकेश अंबानी ने बताया था कि एक बार इस वजह से मुकेश अंबानी को जाना पड़ा था जेल। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना, एक बार इस वजह से मुकेश अंबानी को जाना पड़ा था जेल। आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला। और क्या है इस वाकिए के पीछे की पूरी कहानी। मुकेश अंबानी ने बताया कि एक बार इस वजह से मुकेश अंबानी को जाना पड़ा था जेल।

और तो और उन्होंने साथ ही ये भी बताया कि इसके पीछे का कारण क्या था। और कैसे वो इस मुसीबत से बाहर आए। दर असल कुछ साल पहले अनिल अंबानी अपने ही बड़े भाई मुकेश अंबानी को जेल भिजवाना चाहते थे। अनिल अंबानी ने अपने भाई मुकेश अंबानी के ऊपर 10 हज़ार करोड़ की मानहानि का मुक़दमा दर्ज कराया था। न्यूयॉर्क टाइम्स को इंटरव्यू देते हुए मुकेश ने कहा की अनिल से अलग होने से पहले लॉबीइस्ट और जासूस की एक टीम लगाने का आरोप लगाया था।

ऐसा तब हुआ जब धीरूभाई अंबानी की मौत के तीन साल बाद रिलायंस ग्रुप दोनों भाइयों के बीच बँट गया था। मुकेश के हिस्से में ऑयल रिफाइनरीज और पेट्रोलियम उत्पादों का कारोबार आया तो अनिल के हिस्से मे टेलिकॉम, ऊर्जा और फ़ाइनैंस आए। बटवारे के बाद अनिल ने मुकेश पर उनके नए पावर प्लांट में डील के हिसाब से गैस की आपूर्ति नहीं करने का आरोप लगाया था।हाल के कुछ वर्षों में दोनों भाइयो के पहले की दुश्मनी का असर कम होता तब दिखा।

जब मुकेश अंबानी ने अनिल अंबानी को जेल जाने से बचाया। स्वीडन की कंपनी एरिक्सन ने अनिल अंबानी को 550 करोड़ रुपये चुकाने को कहा था पर अनिल अंबानी नासफल रहे। अनिल अंबानी के बुरे वक़्त में उनके भाई मुकेश अंबानी सहारा बने और 550 करोड़ रूपये चुकाकर जेल जाने से उनको बचाया। आज मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूचि में शामिल है तो वही अनिल अंबानी पर 45 करोड़ का कर्ज है।

Related Articles

Back to top button