गलती से लीक हो गई पठान की कहानी

Mahat Kuri

पठान की स्क्रिप्ट लीक हो चुकी है, और ये हुआ है सेंसर बोर्ड की एक बड़ी गलती से। और यहां हम सेंसर बोर्ड यानी सिर्फ भारतीय सेंसर बोर्ड की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि इंग्लैंड के भी सेंसर बोर्ड ने एक बड़ी गलती कर दी है जिसके कारण शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान की स्क्रिप्ट इंटरनेट पर लीक हो गई है। तो आइए चलिए जानते हैं क्या है आज की ये पूरी खबर

दर असल शाहरुख खान की फिल्म पठान को हाल ही में सेंसर बोर्ड के कट्स से हो कर गुजरना पड़ा, और बोर्ड ने इसमें कुल 12 कट्स सुझाए। यहां तक तो सब ठीक था पर सेंसर बोर्ड से एक बड़ी गलती ये हो गई की उन्होंने इन सभी कट्स और उनके साथ फिल्म में किए जाने वाले कई सारे बदलावों की सूची भी अपनी वेबसाइट पर डाल दी जिसके साथ फिल्म की कहानी के कई महत्वपूर्ण भाग भी सेंसर बोर्ड की वेबसाइट पर पोस्ट हो गए।

ये नुकसान देख कर तो शायद शाहरुख खान की फिल्म की टीम अभी उबर भी ना पाई होगी और इसके साथ ही साथ एक और खबर इंग्लैंड के सेंसर बोर्ड से आ गई जिन्होंने इस फिल्म में 1 बदलाव सुझाया। पर उन्होंने भी वही भारतीय सेंसर बोर्ड वाली गलती दोहरा दी।

उन्होंने इस बदलाव के साथ फिल्म की कहानी के कई सारे एहम पल अपनी वेबसाइट पर लिख दिए जो भारतीय सेंसर बोर्ड से भी ज्यादा नुकसानदायक साबित हुए और जिसकी वजह से फिल्म की लगभग पूरी की पूरी स्क्रिप्ट ही ऑनलाइन लीक हो गई।