विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है और 2022 में उनके संपत्ति के आंकड़ों में और भी बढ़ोतरी देखी गई है। मुकेश अंबानी बेहद अमीर है और साथ में उनके पास 10 ऐसी महंगी चीजें हैं जिसकी बराबरी कोई और नहीं कर सकता।
एंटीलिया: मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ जिस बंगले में रहते हैं उसका नाम एंटीलिया है और साल 2014 में इस बंगले की कीमत 16000 करोड रुपए थी।
ओरिएंटल होटल: मुकेश अंबानी के बंगले की तरह ही उनका ओरिएंटल होटल भी बहुत महंगा है और इस होटल को मुकेश अंबानी ने 8000 करोड रुपए में खरीदा था जिसके अंदर 248 आलीशान कमरे हैं।
स्टोक पार्क्स यूके: यह होटल 900 साल पुराना है और इसे मुकेश अंबानी ने 500 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कीमत देकर खरीदा था और इस नायाब होटल को उन्होंने अपना बनाया था।
हेमलीस: दुनिया भर में इस ब्रांड के 167 से ज्यादा दुकान है और इससे मुकेश अंबानी ने 728 करोड़ रुपए खर्च करके अपना बनाया था जो उन्हें खूब मुनाफा कमा कर देती है।
पाम जुमेरिया हाउस: मुकेश अंबानी ने दुबई में यह मेंशन अपने छोटे बेटे के लिए खरीदा था और इस मेंशन को अपना बनाने के लिए उन्होंने 640 करोड रुपए खर्च किए थे जिससे पता चलता है यह कितना आलीशान है।
मुंबई इंडियंस: व्यवसाय के अलावा खेलकूद में भी मुकेश अंबानी की टीम है जो मुंबई इंडियंस है और आपको बता दें कि इस टीम की वैल्यू 600 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है जो आईपीएल के पांच खिताब अपने नाम कर चुकी है।
प्राइवेट जेट: मुकेश अंबानी कभी भी विदेशों में जाने के लिए दूसरे फ्लाइट का सहारा नहीं लेते बल्कि उनके पास अपने प्राइवेट प्लेन की भरमार है जिसमें बैठकर वह विदेशों की सैर करते हैं।
गोल्ड सेट: मुकेश अंबानी के पास सोने से बने हुए बर्तन के पूरे सेट मौजूद हैं जिसे उन्होंने आज से कुछ साल पहले खरीदा था और यह सोने से बने हुए बर्तन मुकेश अंबानी के घर में आकर्षण का केंद्र होते हैं।
सुपर लग्जरी कार: मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया के गैराज में कई ऐसी दमदार गाड़ियां लगी होती है जिसकी कीमत करोड़ों रुपए की होती है। खास करके मुकेश अंबानी उन्हीं गाड़ियों को अपने गैराज में लगाते हैं जो पूरे भारत में किसी और के पास नहीं होती।
सी विंड कफ परेड: मुंबई में मुकेश अंबानी का एक और आलीशान बंगला मौजूद है जिसके सामने से समुद्र का बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई देता है और मुकेश अंबानी ने इस खूबसूरत बंगले को अपने पूरे परिवार के साथ रहने के लिए खरीदा था। हालांकि वह इस समय इस बंगले में नहीं रहते हैं लेकिन अपने परिवार के साथ शुरुआती दिनों में वह इसमें खूब समय गुजार चुके हैं।