दोस्तों मेड इन इंडिया (Made in India) एक ऐसी क्रांति है जिसने भारत के लिए चीजों को बदल कर रख दिया है और इसी का नतीजा है कि भारत आज के समय में दुनिया के सबसे बड़े देशों में शामिल हो गया है और आज हम आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे सुन कर आपका सीना गर्व से फूल जाएगा। दर असल मेड इन इंडिया के तहत कुछ महीने पहले स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने भारत में अपने प्लांट्स लगाए थे, और अपने इन प्लांट्स में बने आईफोन वह पूरी दुनिया में बेचा करती थी और आज की ये खबर उसी से जुड़ी है।
दर असल एप्पल कंपनी ने भारत में पिछले महीने कुल 1 बिलियन डॉलर (1 Billion Doller ) यानी लगभग 8,100 करोड़ रुपये (India Rupees) के स्मार्टफोन तैयार किए और इनको दुनिया भर में बेचा और वो ऐसा करने वाली पहली कंपनी बन गई है। अभी तक कोई भी कंपनी इतनी अधिक मात्रा में फोन बना कर के बेचने का कारनामा नहीं कर पाई है।
उनसे पहले ये रिकॉर्ड samsung के नाम था जो अपने अधिकतर फोन भारत में बना कर पूरे विश्व में बेचा करती थी, पर अब उनको एपल ने पीछे कर दिया है और इस लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच चुकी है। दोस्तों, सोचिए ये हमारे देश के लिए कितने गर्व की बात है।
दुनिया की दो टॉप कंपनी जो स्मार्टफोन बनाने और बेचने के मामले में नंबर एक पर हैं उन्होंने आज के समय में अपने इतने बड़े कारोबार को करने और आगे बढ़ाए रखने के लिए भारत को चुना है।