दोस्तों पैसे (Indian Rupee) जमा करना किसको नहीं पसंद? हर कोई चाहता था कि जैसे ही उसकी कमाई शुरू हो तो वो जल्द से जल्द पैसे जमा करना शुरू कर दे ताकि वो अपनी रिटायरमेंट की उम्र तक या फिर बुढ़ापा आने तक इतने पैसे आसानी से जमा कर ले (Invest) की उसे बुढ़ापे में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो और वो आसानी से अपनी बची खुची जिंदगी उन्ही पैसे से बीता कर एक सुखी जीवन जी सके।
अब इन सभी चीजों में एक समस्या आती है और वो समस्या भी काफी गंभीर होती है और वह है एक ऐसी अच्छी स्कीम ढूंढने की समस्या जहां वो पैसे जमा करें तो उनके पैसे सुरक्षित भी रहें और उनको रिटर्न भी अच्छा खासा मिल सके। तो आज हम आपकी इसी समस्या का हल ले कर के आए हैं जिसकी मदद से आप आसानी से कम निवेश कर के अधिक रिटर्न पा सकते हैं और आपके पैसे यहां पूरी तरह से सुरक्षित भी रहेंगे।
दर असल हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस (India Post) के पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम की जिसमें आप महीने के मात्र 3000 हजार रूपए जमा कर के 15 साल में पूरे 10 लाख रूपये रिटर्न के रूप में पा सकते हैं। और सबसे बड़ी बात ये की भारत सरकार की संस्था होने की वजह से आपके पैसे यहां पूरी तरह से सुरक्षित भी रहेंगे।
आपको यहां 15 साल में तीन हजार रूपए प्रति माह की दर से केवल 5 लाख 50 हजार रूपये निवृश करने होंगे जिस पर आपको साढ़े चार लाख का ब्याज मिलेगा जो कुल मिला कर 10 लाख रुपए हो जाएगा।