भारतीय रेलवे (Indian Railways) पिछले कुछ समय में बहुत ज्यादा सुचारू रूप से चलने लगी है। दरअसल साल 2014 के पहले भारतीय रेलवे बहुत धीमी रफ्तार से चलती थी और अपनी लेटलतीफी के लिए पहचानी जाती थी लेकिन सरकार ने जब से रेलवे के निजीकरण की बात की है उसके बाद से उसके स्तर में काफी सुधार देखने को मिला है और साथ में सिर्फ ट्रेन ही नहीं बल्कि स्टेशनों का भी रखरखाव इतने शानदार तरीके से हुआ है कि सभी लोग अब इसकी तारीफ करते नहीं थकते हैं।
ट्रेन से आपने भी कई मौकों पर सफर किया होगा लेकिन आप इस बात से अवगत नहीं होंगे कि भारत में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन हैं और आइए आपको बताते हैं पूरे भारत में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन है जिसकी जानकारी हाल ही में सबके सामने आ गई है और यहां से रोजाना 600 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती है।
कोलकाता में स्थित है भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन है यह सवाल कई लोगों के जेहन में हमेशा आता है हालांकि किसी के पास भी इसका सटीक जवाब नहीं है लेकिन आपको बता दें कि कोलकाता का हावड़ा जंक्शन भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है और यहां पर से रोजाना 600 ट्रेनें गुजरती है। इस स्टेशन के भव्यता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि यहां पर 23 प्लेटफार्म बने हुए हैं और साथ में 26 रेलट्रेक बने हुए हैं जिस पर रोजाना छह सौ से ज्यादा गाड़ियों का परिचालन होता है और इसी वजह से इस स्टेशन को रेल नगर के नाम से भी पहचाना जाता है। आइए आपको बताते हैं भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की और क्या खासियत है जो इसे बेहद शानदार बनाती है और सभी लोग इस स्टेशन की खूब तारीफ करते नजर आते हैं।
150 साल से भी ज्यादा पुराना है कोलकाता का रेलवे स्टेशन
भारत में बात जब सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की आती है तब उसमें सभी लोग हावड़ा स्टेशन का नाम ही लेते नजर आते हैं और सिर्फ बड़े स्टेशन के मामले में ही नहीं बल्कि खूबसूरत नाम के मामले में भी यह स्टेशन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुका है क्योंकि इस स्टेशन का नाम लोगों को बहुत पसंद आता है। इस स्टेशन की नीव साल 1854 में रखी गई थी जो ईस्ट इंडिया कंपनी ने रखी थी और तब से एक मजबूत स्तंभ की तरह कोलकाता का यह रेलवे स्टेशन खड़ा है जिस पर रोजाना लाखों लोग आवागमन करते हैं। सरकार की तरफ से भी लगातार इस स्टेशन का रखरखाव और बदलाव करवाया जाता रहा है जिसकी वजह से ही समय के साथ इसकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ गई है।