क्या हो अगर हम आपको कहें कि अब आप एक कार्ड की मदद से पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) खरीद सकते हैं। जी हां, ये कोई मजाक की बात नहीं बल्कि सत्य है। दर असल, IDFC First Bank ने HPCL और RuPay के साथ साझेदारी कर के एक को-ब्रांडेड फ्यूल क्रेडिट कार्ड (co-branded fuel credit card) लॉन्च किया है। और इस कार्ड का एक बहुत बड़ा फायदा भी है। अगर आप इस कार्ड की सहायता से पेट्रोल-डीजल लेते हैं तो।
आपको पूरे 6.5 फीसदी तक की छूट प्राप्त हो सकती है। IDFC FIRST बैंक ने हाल ही में एक बयान भी जारी किया है। और अपने इस बयान में उन्होंने बताया है कि 6.5 प्रतिशत की बचत में। HPCL की तरफ से 1.5 प्रतिशत कैशबैक, सरचार्ज वेवर (surcharge waiver), वैल्यू बैक (value back) भी शुमार है। और तो और HPCL-IDFC FIRST बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स HP Pay ऐप की मदद से पेट्रोल डीजल खरीद कर बचत कर सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि इस क्रेडिट कार्ड की सुविधा RuPay नेटवर्क पर भी मौजूद होगी।
कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के HPCL-IDFC FIRST बैंक क्रेडिट कार्ड के दो वैरिएंट जारी किए हैं। जिनमें से पहले वाले का नाम है FIRST Power और वहीं दूसरे वाले का नाम है FIRST Power +. हालांकि ये दोनो क्रेडिट कार्ड एक साथ चुनिंदा शाखाओं पर ही जारी रहेंगे। कंपनी ने इन दोनो कार्ड के लिए एक ज्वाइनिंग फीस भी लगा रखी है जो कुछ इस प्रकार है। FIRST Power कार्ड की ज्वाइनिंग फीस 199 रुपए बताई गई है।
वहीं FIRST Power + की ज्वाइनिंग फीस 499 रुपए रखी गई है। वहीं एक शुरुआती ऑफर के अनुसार FIRST Power कार्ड कुछ ग्राहकों को मुफ्त में बिना किसी ज्वाइनिंग फीस के भी प्रदान किया जा रहा है। हालांकि ये ऑफर बस कुछ लोगों तक ही सीमित है। ये एक शुरुआती ऑफर के अंतर्गत है।बाकियों को अगर इस कार्ड का लाभ का फायदा लेना है तो उनको 199 रुपए भरने होंगे।