दोस्तों पाकिस्तान के लिए तो मानो मुश्किलें रुकने का नाम ही नहीं ले रही। जैसा कि आप सब जान ही रहे होंगे कि फिलहाल पाकिस्तान में भयानक भुखमरी छाई हुई है और सरकार के पास पैसों की भारी कमी है। और तो और सरकार ने पहले से कई लोन ले रखे हैं जो चुका पाने में वो समर्थ नहीं हो पा रहे और उनको अपने पुराने लोन चुकाने के लिए भी लोन लेना पड़ रहा है।
अब इन सभी चीजों के बीच एक और बड़ी मुसीबत पाकिस्तान के गले पड़ चुकी है, और वह मुसीबत है बिजली की। जी हां, पाकिस्तान में अब बिजली की भी किल्लत हो चुकी है और यही कारण है कि वहां का बिजली विभव अब लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करा पाने में भी सक्षम नहीं हो पा रहा है और इसका अंजाम हमें हाल ही में देखने को मिला एक न्यूज में माध्यम से।
इस न्यूज के अनुसार पाकिस्तान की तीन प्रमुख जगहें, इस्लामाबाद, कराची और पेशेवर, इन तीनों जगहों के 22 जिलों में पिछले कई घंटों से बिजली नहीं आ पा रही है और ये संकट इतना गहरा गया की खुद बिजली विभाग को ट्वीट कर के इसकी जानकारी देनी पड़ गई।
बिजली विभाग ने इस संकट के बारे में बात करते हुए लिखा की कुछ तकनीकी खराबी की वजह से लोगों को इस दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और बिजली विभाग इस मुसीबत को जल्द से जल्द दूर करने के प्रयास में है और अपने लोगों को इस परिस्थिति में थोड़ा संयम रखने को कहा।