हमारे देश की कई सारी ट्रेनों में एक बड़ा बदलाव होने वाला है जो आपके और हमारे लिए काफी एहम हो सकता है। तो आइए चलिए जानते हैं क्या होने वाला है बदलाव। दर असल भारतीय रेल जल्द ही हमारे देश की कई सारी ट्रेनों में जनरल डिब्बे को हटाने वाली है। जी हां, आपने बिलकुल सही सुना।
और इसका सबसे बड़ा असर उस आदमी पर होगा जो रोज ही अपने काम से या किसी और मकसद से ट्रेन के जनरल डब्बा में ही बैठ कर यहां से वहां सफर करता है और ये छोटा सा निर्णय उसकी जिंदगी में काफी बदलाव ला देगा और उसके लिए काफी मुश्किल भी खड़ी कर सकता है।
तो आइए चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये बदलाव होने किस तरह वाले हैं और इन सब के पीछे का असली कारण क्या है। दर असल कई सारी ऐसी ट्रेन जिनमें जनरल डब्बा की संख्या अधिक है अब उनको कम कर दिया जाएगा। जैसे की किसी ट्रेन में 10 जनरल डब्बा है तो उसे 3 कर के 7 डब्बे एसी कोच के कर दिए जाएंगे।
और ऐसा निर्णय भारत सरकार इसलिए ले रही है क्योंकि काफी दिनों से सरकार को एसी कोच की वेटिंग लिस्ट में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी और वो इसका कुछ उपाय निकालना चाहती थी और इसके उपाय के रूप में ही भारत सरकार ने हमारी इस रेल में ये बदलाव करने का निर्णय ले लिया है।और ये बदलाव भारत सरकार जल्द ही हमारी भारतीय रेल के जनरल डब्बा में लाने वाली है।