इन दिनों इंटरनेट पर एक बिल तेजी से वायरल हो रहा है और ये बिल एक व्यक्ति के सोने (Gold) की खरीददारी का बताया जा रहा है। पर आखिर इस बिल में ऐसा क्या खास है जो ये पूरे इंटरनेट पर इतना वायरल हो रहा है, आइए जानते हैं। दर असल ये साल 1959 का बिल है यानी लगभग आज से 64 साल पहले का बिल बताया जा रहा है।
और ये बिल 1 तोले सोने की खरीद का है जिसकी कीमत बिल पर 113 रुपए लिखी हुई है। और यही कारण है कि ये बिल पूरे इंटरनेट पर जोरो शोरों से वायरल हो रहा है। लोग दर असल बिल पर लिखे सोने की इस कीमत को पढ़ कर हैरान हैं। उनका कहना है कि उस समय का ये ये 1 तोला सोना तो आज के समय के 1 लीटर पेट्रोल (Petrol) से भी ज्यादा सस्ता है। पूरे इंटरनेट पर लोगों ने इस बिल के बारे में तरह तरह के कमेंट किए।
आज के समय में इस सोने की बात की जाए तो आज के समय में 1 तोले का दाम लगभग 53000 हजार रूपए है, यानी अंदाजा लगा लीजिए की तब के समय से ले कर अभी के समय के चीजों के दाम में कितना जमीन आसमान का फर्क आ चुका है।
लोगों का कहना है कि अगर पुराने जमाने के लोग आज के समय में चीजों के दाम देखेंगे तो जरूर बेहोश हो जाएंगे। आपको बता दें कि ये बिल महाराष्ट्र के किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है जिसने उस समय सोने चांदी की खरीद की थी और ये बिल उसी खरीद का है।