गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा। और उनके पिछले साल में अपने बिजनेस में काफी बढ़त देखने को मिली। और वह आदमी जो एक समय में दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दूर दूर तक नजर नहीं आता था। उसने काफी बड़ी छलांग लगाई और पहले तो वो टॉप 10 में आ गए। और उसके बाद उन्होंने ऐसी छलांग लगाई की सब को पीछे छोड़ कर कर के वो सीधे तीसरे स्थान पर आ गए।
पर दुनिया के बाकी कई सारे रईसों के लिए पिछला साल हालांकि कुछ खास नहीं रहा और उनकी संपत्ति में उतनी वृद्धि नहीं हो पाई जितनी हर साल देखने को मिलती थी और इसी का नतीजा था की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में वो लोग काफी पीछे ही रहे और उनको कोई इजाफा देखने को नहीं मिला और गौतम अडानी ने उनको पीछे छोड़ दिया।
हालांकि इतने अच्छे बीते पिछले साल के बाद देश के इस सबसे अमीर व्यक्ति के लिए इस साल की शुरुआत में ही एक बड़ी बुरी खबर आ चुकी है। और साल की शुरुआत में ही इनकी संपत्ति में ही गिरावट देखने को मिली है और उसी के परिणाम स्वरूप सबसे अमीर लोगों की सूची में भी ये नीचे आ गए हैं।
और इन सब से कुछ sbi के ग्राहक भी चिंतित हो रहे थे। और उनके चिंतित होने के पीछे कारण भी था। क्योंकि SBI का अडानी समूह की कंपनियों पर लगभग 27,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। पर अब इन ग्राहकों के लिए एक खुश खबरी है। इस चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में SBI का प्रॉफिट 62 फीसद तक बढ़ा है। और एसबीआई के शेयर में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी भी देखी गई है।