आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप भी बन सकते हैं ED officer। और कितनी मिलेगा आपको मोटी तनख्वाह और क्या होगी आपकी विशेष शक्तियां। तो आइए जानते हैं क्या है ये पूरी खबर। और क्या है ये पूरा मामला। आज हम आपको बता रहे हैं Assistant Enforcement Officer बनने की पूरी प्रक्रिया के बारे में। कैसे आप एक Assistant Enforcement Officer बन सकते हैं।
आपको कैसे उसकी तैयारी करनी होगी, कौन सी परीक्षा देनी होगी और आपको इस पद पर चयनित होने के बाद क्या क्या लाभ मिलेंगे। दर असल इस Assistant Enforcement Officer की परीक्षा को हर वर्ष प्रवर्तन निदेशालय एसएससी सीजीएल परीक्षा के जरिए से आयोजित किया जाता रहा है। और हर साल ये लोग सहायक प्रवर्तन अधिकारी प्रोफाइल के पद के लिए भर्ती निकाला करते हैं। और आपको चयनित होने के लिए इसी परीक्षा को देना होगा। और परीक्षा देने के बाद आप Assistant Enforcement Officer के पद पर चयनित हो सकते हैं।
इसकी चयन करने की प्रक्रिया पहले काफी अलग थी। और अब चयन की इस प्रक्रिया को फिर एक बार बदल दिया गया है। दर असल अब इस चयन प्रक्रिया को दो लेवल, टियर 1 और 2 में आयोजित कराया जाता है। और इस चयन के तरीके को पूरी तरह से सफलता पूर्वक पूर्ण करने के बाद। आप भी Assistant Enforcement Officer के पद पर चयनित हो सकते हैं।
आपको बता दें कि इस परीक्षा में चयन के नियम अंत में थोड़े अलग भी है। आइए जानते हैं क्या है वो नियम। दर असल इस Assistant Enforcement Officer की परीक्षा के फाइनल सिलेक्शन, उनके हाई नंबरों और रैंक के साथ प्रवेश परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के अधीन है। और इसी आधार पर आपको इस परीक्षा के फाइनल सिलेक्शन को पार करने के बाद Assistant Enforcement Officer बनने का मौका मिलता है।