आप में से कई लोगों ने भारतीय रेल (Indian Railways) में कभी ना कभी सफर तो किया ही होगा। और रेल में अपने सफर बीच में क्या आपको कभी ये ख्याल आपके दिमाग में आया है की आखिर भारत का सबसे छोटा नाम का रेलवे स्टेशन कौन सा है?? तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके इसी सवाल का जवाब देंगे और बताएंगे की आखिर भारत का सबसे छोटा नाम का रेलवे स्टेशन कौन सा है?
तो आइए चलिए जानते हैं। अगर आप एक मिडल क्लास आदमी है तो आपने जनरल क्लास डिब्बे में कभी ना कभी सफर तो किया ही होगा। एक ट्रेन के जनरल डिब्बे हमारे देश की लाइफ लाइन है। क्योंकि हमारे देश के लोग रोज इन्ही डब्बों में अपनी रोज की यात्रा करते हैं। और अपने अपने काम पर जाते हैं और अपने भविष्य का निर्माण करते हैं।
पर क्या कभी रेल में अपने सफर बीच में क्या आपको कभी ये ख्याल आपके दिमाग में आया है की आखिर भारत का सबसे छोटा नाम का रेलवे स्टेशन कौन सा है?? तो भारत में ऐसे दो रेलवे स्टेशन है जिनको ये उपाधि मिली है। जी हां भारत में दो ऐसे रेलवे स्टेशन है जिनको भारत का सबसे छोटा नाम का रेलवे स्टेशन कहा जाता है। और आज हम आपको उन्ही दो रेलवे स्टेशन के बारे में कुछ जानकारी देने वाले हैं।
इन सब में जो पहला स्टेशन है उसका नाम है ib रेलवे स्टेशन। और इन सब में जो दूसरा स्टेशन है उसका नाम है od रेलवे स्टेशन। ये ही वो दो रेलवे स्टेशन है जिनको भारत का सबसे छोटा नाम का रेलवे स्टेशन बोला जाता है। इनमें से एक रेलवे स्टेशन जहां भारत में साउथ में है। वहीं दूसरा रेलवे स्टेशन भारत में गुजरात में मौजूद है।