भारत के इस राज्य में है अनोखा स्कूल, जहां कोई फीस नहीं, उल्टे हर साल स्टूडेंट्स को मिलते हैं लाखों रुपये। जी हां आपने बिलकुल सही सुना, भारत के इस राज्य में है अनोखा स्कूल, जहां कोई फीस नहीं, उल्टे हर साल स्टूडेंट्स को मिलते हैं लाखों रुपये। तो आइए जानते हैं क्या है ये पूरी खबर। और क्या है ये पूरा मामला।
आज हम आपको बताएंगे भारत का इकलौता स्कूल, जहां नहीं लगती फीस! वहीं, उल्टे छात्रों को 6 लाख रुपये दिए जाते हैं। इस स्कूल का नाम है Shrimad Yashovijayji Jain Sanskrit Pathshala। और ये स्कूल स्थित है गुजरात के मेहसाना में। इस स्कूल की कई सारी खूबियां हैं।और इस श्रीमद यशोविजयजी जैन संस्कृत पाठशाला की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां पर शिक्षा बिलकुल निशुल्क है।
यह स्कूल गुजरात के मेहसाणा में स्थित एक125 वर्ष पुरानी संस्था है। और यहां की एक और खूबसूरत बात ये है कि यहां स्टूडेंट को उनकी योग्यता अनुसार 1 से 6 लाख रुपये तक दिए जाते हैं। अलग अलग छात्र को अलग अलग सुविधा दी जाती है। यहां पर कानून और व्याकरण सहित विशेष पाठ्यक्रम पूरा करने वाले छात्रों को 3 लाख रुपये दिए जाते हैं। और वहीं कई छात्रों को 6 लाख रुपये भी दिए जाते हैं।
इनकी निशुल्क शिक्षा की वजह से कई सारे बच्चों का यहां आना जाना होता रहता है। और हर तरह के बच्चे यहां आते जाते रहते हैं। यहां पर हर प्रकार की शिक्षा दी जाती है। आपके बच्चे को जिस भी विषय में रुचि है उसे वही शिक्षा मिलेगी। और यहां बच्चों का गहरा विकास किया जाता है। कई राज्यों के बच्चे यहां पढ़ाई के लिए आते हैं। ऐसे ही कई और स्कूल का हमारे देश में विकास होना चाहिए। ताकि हमारे देश की शिक्षा बेहतर हो सके।