Jio के मोबाइल सिम ग्राहकों को एक बहुत बड़ा झटका लग गया है। दर असल Jio ने उनके मोबाइल सिम रिचार्ज के प्लान में एकाएक ही पूरे 100 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। और ये अचानक रिचार्ज प्लान में सीधे 100 रुपए की बढ़ोतरी उनके ग्राहकों को एक बहुत बड़ा झटका है। उन्होंने अपने एक सलेक्टेड प्लान के दाम में बढ़ोतरी की है। उन्होंने उनके 199 रुपये के प्लान के दाम बढ़ा दिए हैं।
अब उनके ग्राहकों को इस रिचार्ज के लिए 299 रुपये देने पड़ेंगे। उन्होंने उनके एंट्री लेवल पोस्टपेड प्लान के दामों में बढ़ोतरी की है। और इसके साथ ही साथ उन्होंने कुछ नई सुविधाएं भी इन बड़े हुए दामों के साथ प्लान में जोड़ी है। पहले इस 199 के प्लान के साथ मिलने वाली सुविधाएं अलग थी। पहले 199 रुपये प्रति महीने वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटिड वॉयस कॉल के साथ ही कुल 25 जीबी डेटा भी दिया जाता था। और साथ ही साथ रोज के 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जाती थी।
पर अब इस प्लान में थोड़े बदलाव आ गए हैं। और अब आपको इस प्लान को लेने के लिए 99 रुपये का एक्टिवेशन शुल्क भी इसके साथ में देना होगा। और वहीं इसके साथ की नई सुविधाओं की बात की जाए तो वो कुछ इस प्रकार है। अब इस नए प्लान में आपको पूरे 5 जीबी डेटा अधिक दिया जाएगा। पहले जहां आपको 25 जीबी डाटा दिया जाता था, वहीं अब आपको 30 जीबी डाटा मिलेगा।
और बाकी की सभी सुविधाएं वैसी ही होंगी जैसी पहले थी। हालांकि इस प्लान का असर सिर्फ नए ग्राहकों पर ही होगा। अगर आप एक नए ग्राहक हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। इस प्लान का फर्क आपको नहीं पड़ेगा। और आपको 100 रुपए अधिक देने की कोई जरूरत नहीं है। ये नया शुल्क सिर्फ और सिर्फ उन ग्राहकों पर लगेगा जो पहली बार jio का सिम लेने जा रहे हैं।