Pakistan के बाद कंगाली की कगार पर ये मुस्लिम बाहुल्य देश! डॉलर की कीमत हुई 1 लाख के पार। जी हां आपने बिलकुल सही सुना, Pakistan के बाद कंगाली की कगार पर ये मुस्लिम बाहुल्य देश! डॉलर की कीमत हुई 1 लाख के पार। तो आइए जानते हैं क्या है ये पूरी खबर। और क्या है ये पूरा मामला। आज हम एक देश की बात कर रहे हैं जिसकी आर्थिक स्थिति पाकिस्तान से भी ज्यादा गिर गई है। इस देश का नाम है लेबनान।
लेबनान कि आर्थिक स्थिति इतनी बुरी हो गई है कि 1 अमेरिकी डॉलर की कीमत यहां की करेंसी में 1 लाख के पार पहुंच गई है। और इनके लिए यहां मुसीबतें खत्म नहीं बल्कि शुरू होती है। आपको ये भी बता दें कि अभी के समय में लेबनान में फिलहाल कोई भी सरकार उन पर हुकूमत करने के लिए मौजूद नहीं है। और ऐसे बुरे हालात में इस देश को एक केयरटेकर गवर्नमेंट कार्यभार संभाल रही है, और देख रेख का काम कर रही है।
सभी प्रदर्शनकारी ने भी लेबनान में हल्ला बोल कर रखा है। और सभी प्रदर्शनकारी लेबनान की इस हालत के लिए अभी के समय में सियासी जमात को जिम्मदार बताया कर रहे हैं। और आपको जानकारी देते चलते है कि जनवरी लास्ट तक लेबनानी पाउंड की वैल्यू 1 अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 60 हजार थी जो अब कई ज्यादा अधिक गिर कर के 1 लाख से भी ज्यादा हो गई है। ये उनके लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है। और बड़ी दुख की बात है।
इससे उनके देश को आर्थिक स्थिति को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। और उनको इस सब के उबरने और आगे आने में अभी बहुत अधिक समय लगेगा। और आपको जानकारी देते चलते है कि इस काफी गंभीर आर्थिक दिक्कत के मध्य लेबनान में एक और बहुत बुरी खबर आ गई है। दर असल लेबनान के सभी बैंकों ने फिलहाल वहां के लोगों के लिए खाते से पैसा निकालने पर अभी कुछ दिनों के लिए रोक लगा कर के रख दी है।