4555 करोड़ के मालिक ललित मोदी ने लिया बड़ा फैसला, इस व्यक्ति को बनाया अपना उत्तराधिकारी। ललित मोदी, ये एक ऐसा नाम है जिससे शायद ही कोई अंजान होगा। भारत का हर एक व्यक्ति इस नाम से बखूबी वाकिफ है और इसके पीछे कई सारे कारण भी है जिसकी जनकारी आज हम आपको देने जा रहे हैं और आज हम आपको बताएंगे की ललित मोदी ने किस व्यक्ति को हाल ही में अपनी सारी की सारी संपत्ति का हकदार घोषित कर दिया है।
दर असल उनको अधिकतर लोग आईपीएल की वजह से जानते हैं जिसके बारे में कहा जाता है की वो ही आईपीएल के जनक है और शायद अगर वो नही होते तो इस देश में कभी आईपीएल हो ही नहीं पाता और तो और वो एक बहुत ही बड़ा बिजनेसमैन है जिसकी वजह से लोग उनको काफी अच्छे तरीके से जानते हैं।
और हाल ही में उनका एक अफेयर भी सामने आया था जहां बातें हो रही थी की वो बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ रिश्ते में हैं और वो जल्द ही उनसे शादी करने की भी प्लान कर रहे हैं पर ये सब बातें बस अफवाह तक ही सीमित रह गई और वो दोनो कभी भी एक साथ कही नहीं दिखे।
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि उन्होंने किसको अपनी सारी की सारी संपत्ति का हकदार बना दिया है। दर असल बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब रहने लगी थी और उनको हाल ही में कोविड और न्यूमोनिया हुआ था जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे रुचिर मोदी के नाम अपनी सारी संपत्ति कर दी है।