केंद्र सरकार आप सब के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा ले कर के आई है। दर असल केंद्र सरकार जल्द ही आयुष्मान भारत 2 योजना ले कर के आ रही है। और ये योजना लगभग 35 करोड़ लोगों पर लागू होगी। और उनको विभिन्न तरह के लाभ प्रदान करेगी। आइए जानते है विस्तार से इस योजना के बारे में। इस बार सरकार इस योजना में कुछ बदलाव लाने वाली है। और इस बार आयुष्मान भारत 2 में पूरे 5 लाख रुपये का कवर प्रदान करने की इच्छा सरकार ने व्यक्त की है।
और तो और इस आयुष्मान भारत 2 योजना को इस बार सरकार दूसरे तरीके से लागू करने जा रही है। इस बार इस योजना को सरकार व्यक्तिगत टॉप-अप के आधार पर लाने वाली है। वहीं इसके सिवा एक और उपाय भी है, जिस पर सरकार फिलहाल सोच विचार कर रही है। इस उपाय में ये प्रस्ताव पारित किया गया है कि हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को। मिडिल क्लॉस लोगों को काफी कम कीमत पर बेसिक हेल्थ कवरेज देना होगा।
इस बार ये योजना भले ही मिडल क्लास लोगों पर ध्यान दे कर बन रही है। पर इससे पूर्व ऐसा कुछ नहीं था, और इस योजना का लाभ मिडिल क्लास लोगों को नहीं मिल पा रहा था। इसके पहले जो योजना केंद्र सरकार ने चलाई थी, जिसका नाम था आयुष्मान भारत योजना। इस योजना का लाभ मिडिल क्लास को नहीं, बल्कि सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मिलता था।
हालांकि इस योजना में भी सालाना पूरे 5 लाख का कवर दिया जाता था। पर ये सब बस गरीबी रेखा से नीचे वालों के लिए ही सीमित था। जिसका लाभ अब मिडिल क्लास वालों को भी मिलेगा। इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का मकसद गरीब और असहाय परिवार में किसी व्यक्ति के बीमार होने पर। होने वाले खर्च में मदद करना और गुणवत्तापूर्वक इलाज उपलब्ध कराना है।