दोस्तों हमारे भारत देश में बाइक में बाइक का बाजार कितना बड़ा है ये बताने की तो कोई ज़रूरत नहीं है। हमारे देश में बढ़ते बाइक के इस बाजार का एक ही कारण है और वो है हमारे देश के युवा। हमारे देश में सबसे अधिक संख्या में अगर किसी की आबादी है तो वाह हमारे देश के युवा लोगों की है और इसमें भी अधिकतर संख्या लड़कों की है।
और जैसा कि हम सब ये जानते ही है कि लड़कों में जवान लड़कों में बाइक का क्रेज सबसे अधिक होता है। तो जब लड़कों की संख्या जब ज्यादा होगी तो ये बात भी काफी स्वाभाविक है कि बाइक की डिमांड भी देश अधिक ही होगी। और हमारे देश में जिस बाइक की डिमांड सबसे ज्यादा है लोगों के बीच है वह है रॉयल एनफील्ड। इस बाइक का रूबाब हमारे पूरे देश में सबसे ज्यादा अधिक है।
हमारे देश में हर कोई इस बाइक को खरीदना और चलाना पसंद करता है। चाहे वो बच्चा हो या बूढ़ा हर एक की ये ही ख्वाहिश होती है की अगर वो बाइक ले तो वह रॉयल एनफील्ड ही हो। और इसकी सबसे बड़ी वजह है इस बाइक की प्रीमियम लुक और चलाने समय आने वाली गजब की फील।
तो अब भारतीय मार्केट के इस राजा को कंपटीशन देने के लिए हंगरी की एक दोपहिया कंपनी कीवे (Keeway) ने बीते बुधवार को इस साल हुई ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी दो पहिया बाइक Keeway SR250 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक के फीचर भी काफी बेहतरीन और दमदार है और इसे रॉयल एनफील्ड का सीधा कंपटीशन कह कर बाजार में लांच किया गया है।