आज हम बात कर रहे हैं देश की पेंशन योजना की। जिसे ले कर के आज कल देश में बड़ा बवाल मचा हुआ है। कोई इसके समर्थन में है, तो कोई इसके विरोध में।। कोई कह रहा है कि इसे देश भर में लागू कर देना चाहिए। तो कोई कह रहा है कि इसे देश भर में लागू नहीं करना चाहिए। तो आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला।
और जानते हैं कि क्या होने वाला है इस पेंशन योजना का हमारे देश में भविष्य। दर असल आज हम जिस पेंशन योजना की बात कर रहे हैं। वह है पुरानी पेंशन योजना। और इसे ले कर के केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनो में ही काफी विचार हो रहा है। कई केंद्र सरकार इसे लागू करने की सोच रही है। तो कई केंद्र सरकार इसे लागू नहीं करने की सोच रही है। और वहीं कई केंद्र सरकार ने तो इसे पहले ही लागू कर दिया है।
और वहीं हरियाणा सरकार के मुख्य मंत्री, मनोहर लाल खट्टर ने इसे ले कर के एक बड़ा बयान भी दिया है। उनकी तरफ से जो बयान आया है उसमें कहा गया है कि, “अगर ये पेंशन योजना लागू रही तो 2030 तक देश कंगाल हो जाएगा”। और अपनी इस बात का समर्थन करने के लिए उन्होंने 2006 का उदाहरण दिया है। जब ये दिवालिया वाला बयान पहली बार जारी किया गया था।
और उस समय के हमारे देश के प्रधानमंत्री रहे श्री मनमोहन सिंह जी ने ये बयान दिया था। और उस समय यानी 2006 में इस योजना का विरोध किया था। पर इस विरोध के बीच कुछ ऐसी राज्य सरकार भी है जिन्होंने इस योजना को अपने राज्य में लागू कर दिया है। वो राज्य हैं छत्तीसगढ़ सरकार, राजस्थान सरकार, पंजाब सरकार और हिमचाल प्रदेश सरकार। इन्होंने इस योजना को लागू कर दिया है। सरकार इस पेंशन योजना में कुछ बदलाव भी लाने वाली है। हालांकि अभी इस पर विचार होना बाकी है