जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि कुछ दिनों पहले पीएम मोदी की मां के निधन हो चुका है। तो उससे जुड़ी एक बड़ी खबर इन दिनों खूब वायरल हो गई है। दर असल पीएम मोदी की मां के निधन पर क्लास 2 के छात्र ने उनको एक चिट्ठी लिखकर सांत्वना दी है। और ये लेटर इन दिनों खूब चर्चा में है। और तो और उनको पीएम ने जवाब भी दिया है।
आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर। और क्या है ये पूरा मामला। दर असल पीएम मोदी की मां के निधन पर क्लास 2 के छात्र ने उनको एक चिट्ठी लिखकर सांत्वना दी है। और ये लेटर इन दिनों खूब चर्चा में है। और तो और उनको पीएम ने जवाब भी दिया है। इस चिट्ठी की सबसे बड़ी बात ये है कि ये एक क्लास 2 के बच्चे ने लिखा है। इस लड़के का नाम आरुष श्रीवास्तव बताया गया है।
ये लड़का मल्लेश्वरम, बेंगलुरु का रहने वाला है। और उसने ये चिट्ठी लिख कर के पीएम मोदी जी को सांत्वना दी है। अपनी इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि, “नमस्कार. मैंने टीवी पर देखा कि आपकी मां का 100 की उम्र में निधन हो गया. ये देखकर मुझे बहुत दुख हुआ. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आपकी मां की आत्मा को शांति दे”।
और तो और आपको बता दें चिट्ठी आज कि नहीं है। बल्कि ये चिट्ठी 30 दिसंबर को ही लिखी गई थी जो कि अब वायरल हो गई है। उनके इस पत्र का जवाब देते हुए मोदी जी ने 25 जनवरी को एक जवाब पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि ” श्री आरुष श्रीवास्तव जी, आपकी सांत्वना के लिए शुक्रिया. मां को खोने की भरपाई नहीं हो सकती. इस दुख को बयां भी नहीं किया जा सकता. मुझे अपने विचारों में रखने के लिए शुक्रिया. इसी तरह के क़त्यों से मुझे शक्ति मिलती है”।