आज हम आपको बता रहे हैं RBL Bank की एक बेहतरीन स्कीम के बारे में। इस स्कीम में निवेश से आपको काफी लाभ हो सकता है। इस बैंक की स्कीम में निवेश करने पर आपको, बाकी बैंकों से कई ज्यादा अधिक ब्याज मिलेगा। और इस बैंक की स्कीम की सबसे बड़ी खासियत ये है कि, इस स्कीम में आपको मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश करने की सुविधा दी जा रही है। और इस स्कीम में मैक्सिमम बुकिंग अमाउंट 5 लाख रुपए रखी गई है।
बैंक ने अपनी इस स्कीम को एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट टूल बताया है। और इसी के अनुसार उन्होंने अपनी इस स्कीम को रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट करार दिया है। और इसके बारे में एक अच्छी बात ये भी है कि, आप इसकी निकासी भी बिल्कुल आसानी से कर सकते हैं। बैंक ने इस स्कीम की ब्याज दर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि। इस स्कीम में निवेश करने वाले सामान्य ग्राहकों को, उनकी एक 15 महीनों की एफडी पर 7.55% तक का ब्याज प्रदान किया जाएगा।
वहीं उन्होंने बात की सीनियर सिटीजंस को मिलने वाले ब्याज पर, और बताया कि उनको 8.05% ब्याज मिलेगा। और सुपर सीनियर सिटीजंस को और अतिरिक्त फायदा मिलेगा, और कुल 8.30% ब्याज उनको दिया जाएगा। इस बैंक में आपको मिलने वाला ब्याज एसबीआई में की गई एफडी से भी अधिक है।
एसबीआई में अगर आप 5 वर्षों के लिए एक एफडी करेंगे तो, सामान्य ग्राहक होने पर आपको 6.25% का ब्याज प्रदान किया जाएगा। पर rbl बैंक से आपको 7.55% तक का ब्याज प्रदान किया जाएगा। और वहीं सीनियर सिटीजंस को एसबीआई में 7.25% ब्याज मिलेगा। पर RBL Bank Smart Deposit में ये ब्याज दर 8.05% का है। इस स्कीम के बारे में और अधिक विस्तार से जानकारी लेने के लिए, आप बैंक की साइट पर जा कर के हर तरह की जानकारी ले सकते हैं।