इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। और इस वीडियो में एक ऐसी जानकारी दी जा रही है जिसे सुनने के बाद लोग काफी परेशान हो गए हैं। दर असल इस वीडियो में दो तरह के 500 के नोट दिखाए जा रहे हैं। और इन दोनो तरह के नोट को ले कर एक बड़ी जनकारी दी जा रही है। और कहा जा रहा है कि एक नोट असली है और एक नकली। और आज हम इसका खुलासा आपके लिए करने वाले हैं।
दर असल हमें को पिछले कई दिनों से ये शिकायत आ रही थी की लोगों को आज कल बाजार में 500 के नोट को ले कर काफी दिक्कत हो रही है। और इस परेशानी की वजह से लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है और यही कारण है कि लोग अब बाजार में 500 के नोटों (Indian Rupees) को लेने से हिचकिचाते हैं।
और तो और खुद के पास ये 500 के नोट रखना भी नहीं चाहते। तो आज चलिए इस चीज का पूरा सच आपके सामने ले आते हैं। दर असल ये दोनो नोट थोड़े अलग है। और इनमें से बदलाव बस नाम मात्र ही है। और यही कारण है कि लोग इन दोनो नोट को ले कर के कंफ्यूज हो रहे हैं। दर असल एक नोट में हरे रंग की पट्टी आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर से होकर गुजरती है।
और वहीं दूसरे नोट में ये हस्ताक्षर गांधी जी की तस्वीर के काफी करीब है। और इन दोनो नोट को ले कर के कहा जा रहा है कि। इनमें से एक नोट असली हैं और वही नकली। तो आपको हम बता दें कि ये बात बिल्कुल झूट है। और ये दोनो ही नोट असली हैं। और अगर आपके पास ऐसा कोई नोट आ गया हो तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।