भारतीय रेलवे हमारी प्रगति के लिए कितनी एहम है ये बताने की तो हमें कोई जरूरत ही नहीं होगी। हमारे देश पहले जितना एक पिछड़ा हुआ देश था, अब इतनी ही उन्नति करता जा रहा है। अब हमारा देश दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। जिसमें एक एहम महत्व रेल का है जो की काफी तरक्की कर रहा है जिसका कारण है हमारी सरकार।
और हमारी सरकार ने इस बार एक एक और बड़ा अच्छा निर्णय लिया है जो की हमारी भारतीय रेल की तरक्की में एक बड़ा एहम कदम साबित होगा। और इन्होंने एक ऐसी कंपनी को आज तक की सबसे बड़ी डील दे दी है जो हमारी भारतीय रेल को बड़ा करने में बड़ा एहम कदम निभाने वाली है।
आज हम बताने वाले हैं भारतीय रेल द्वारा द्वारा जर्मनी की एक कंपनी को दी गई सबसे बड़ी डील के बारे में जिसे आज तक की सबसे बड़ी डील बताई जा रही है। हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं उसका नाम siemens है और ये कंपनी काफी दिनों से भारत सरकार से जुड़ी हुई कंपनी है और काफी दिनों से भारतीय रेल को बड़ा बनाने में एक बड़ा योगदान देती आ रही है।
जहां तक इस कंपनी की डील की बात की जाए तो इस कंपनी को कुल 2550 करोड़ की डील भारत सरकार द्वारा इस बार दी गई है और इस डील में कुल 1200 रेल के कोच के डब्बे बनाने की जिम्मेदारी प्रदान की गई है। यह कंपनी जर्मनी की एक बड़ी प्रख्यात कंपनी है जो अपने काम की एक सबसे सर्वश्रेष्ठ कंपनी में से एक है।