दोस्तों हमारे देश के सबसे बड़े बैंक यानी एसबीआई, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस साल उनके ग्राहकों को एक बड़ा तगड़ा झटका दे दिया है। अगर आप इस साल कोई लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं या लेने वाले हैं तो अभी ही रुक जाइए क्योंकि ये आर्टिकल आपके ही लिए है। जी हां, अब इस आने वाले फाइनेंशियल ईयर में आपके लिए लोन लेना महंगा होने वाला है और इसकी घोषणा हमारे देश के सबसे बड़े बैंक यानी एसबीआई, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने उनके ग्राहकों के लिए कर दी है।
तो अगर आप इस साल बैंक से कोई भी लोन लेने की सोच रहे थे समझिए कि आप पर अब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और अगर ये आपके लिए काफी जरूरी है तो फिर तो यही समझिए की आपकी जेब बहुत जल्द काफी अधिक ढीली होने वाली है। तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या वो दर जिस दर से इस साल एसबीआई ने अपने सभी तरह के लोन में बढ़ोतरी की है और किन किन लोन में कितने कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। तो आइए चलिए एक नजर दौड़ते हैं इन रेट्स पर।
आइए चलिए आपको बताते हैं कि इस बदलाव के बाद अब कौन कौन से लोन आपके लिए महंगे हो जाने वाले हैं। तो आपको जानकारी दे दें की लोन के दर में इस बढ़ोतरी के बाद होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन अब एसबीआई के ग्राहकों के लिए महंगे हो जाने वाले हैं।
आइए चलिए जानते है की आखिर इन सभी लोन के लिए हमें पहले कितना इंट्रेस्ट देना होता था और अब हमें इनमें कितनी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। आपको बता दें कि सभी लोन की रेट 0.10 प्रतिशत से इस बढ़ जाने वाली है। ये सभी दरें 15 जनवरी से लागू हो जाने वाली है।