भारत (India) में ज्यादातर जगहों पर गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में 15 मई को तापमान 47 डिग्री था. गर्म हवा के साथ ही आग की बरसात कर रही गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है.
दुनिया का पहला एसी जैसा कूलर :
भारत इस समय भीषण गर्मी में है। संभावना है कि आने वाले समय में और गर्मी पड़ेगी। भीषण गर्मी के कारण कई लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर कोई घर में एसी नहीं लगा पाता है, ऐसे में गर्मी से बचने का एक ही उपाय है कि घर में कूलर लगवा लिया जाए।
घर में कूलर लगवाने से आपको गर्मी से राहत मिलेगी। आपको यह जानकर खुशी होगी कि बाजार में एक कूलर भी है जो आपको एसी जितनी ठंडक देता है। यह कूलर कम बिजली में एसी जैसी ठंडी हवा देता है। सिम्फनी (Evaporative Cooler) ने हाल ही में एक नया कूलर लॉन्च किया है जिसे एसी की तरह दीवार पर लगाया जा सकता है।
कूलर तीन साइड कूलिंग पैड के साथ आता है।
यह (Symphony)कूलर देखने में बिल्कुल स्प्लिट एसी जैसा लगता है। इस कूलर को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। और बार-बार पानी देने की आवश्यकता नहीं होती है। इस कूलर की कैपेसिटी 15 लीटर है।
यानी इस कूलर में 15 लीटर का पानी का टैंक है। यह कूलर करीब 2000 वर्ग फीट तक के एरिया को ठंडा कर सकता है। यह कूलर थ्री साइड कूलिंग पैड के साथ आता है। इसलिए यह तेज गर्मी में भी घर को ठंडा कर सकता है।
कूलर पर बैंक ऑफर भी उपलब्ध है
जब कंपनी ने इस कूलर को बाजार में लॉन्च किया था, तब इस कूलर की बाजार कीमत 14,999 आंकी गई थी, लेकिन फ्लिपकार्ट पर आप इस कूलर को 11,899 रुपये में खरीद सकते हैं, यानी आपको इस कूलर पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
इन कूलर्स पर बैंक ऑफर मिल रहे हैं जिससे कूलर की कीमत काफी कम हो जाती है। इसके अलावा ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है। तो कूलर को ईएमआई से खरीद कर 1000 रुपए में घर ले जा सकते हैं।