दोस्तों आज कल का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है। आज कल सोशल मीडिया की मदद से कुछ ही घंटों के भीतर कोई भी चीज देश भर में वायरल हो जाती है। और इसी का नतीजा है कि हमें आए दिनों अपने अपने स्मार्ट फोन पर कई प्रकार के वायरल वीडियो दिख जाते हैं जो हमारे मस्तिष्क पर गहरी छाप छोड़ जाते हैं। और आज हम आपके सामने ऐसी ही एक वीडियो ले कर आए हैं जो इन दिनों काफी ज्यादा वायरल हो रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर से पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गई है।
इस वीडियो को ट्विटर पर काफी ज्यादा लाइक्स, व्यूज और रीट्वीट मिल चुके हैं। तो आखिर ये विडियो है क्या, आइए जानते हैं। दर असल इस वीडियो में हमें एक सिक्योरिटी गार्ड दिखाई देता है जो खाना खा रहा है और यही दृश्य काफी मार्मिक है। क्योंकि देखने से प्रतीत होता है कि ये सिक्योरिटी गार्ड अभी अभी अपनी 10-12 घंटे की शिफ्ट से आजाद हुआ है और थोड़ा आराम मिलने पर चैन से 2 रोटी खा रहा है और यही वो दृश्य है जिसमें कुछ ऐसा दुखद है जिसे देख कर आप भी बाकियों की तरह ही रो पड़ेंगे।
दर असल दिखाए गए इस वीडियो में वो व्यक्ति रोटी किसी सब्जी के साथ नहीं बल्कि पानी के साथ खा रहा है। देखने से साफ स्पष्ट होता है कि उसे कोई स्वाद नहीं आ रहा फिर भी अपनी गरीबी और तंगहाली की वजह से उसे मजबूरी में यह रोटी खानी पड़ रही है और अपने पेट की आग को शांत करना पड़ रहा है। और यही दृश्य लोगों के दिलों को काफी छू रहा है और लोग इस सिक्योरिटी गार्ड की इस मजबूरी को देख इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं।